बेटी के हाथ पीले करने से पहले ही आग लगने से गरीब परिवार का छिना आशियाना
तारिक खान
प्रतापगढ़।बाघराय। विकासखंड बिहार ग्रामसभा उमरापट्टी के ग्राम खैरला में विनय कुमार पांडे के घर आज दिन में करीब 3:00 बजे के लगभग बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी छप्पर में लगी भीषण आग पूरे मकान को अपने चपेट ले लिया।
जब तक ग्रामवासी आग पर काबू पाते तब तक भयानक रूप से लगी आग ने संपूर्ण गृहस्ती के सारे सामान को जलाकर राख कर चुकी थी। इसी बीच बिनय पांडे की पुत्री शालिनी पांडे उम्र 18 वर्ष घर में थी और वह जब आग के चारों तरफ घिर गयी और घर से निकलना चाहा तो आग की लपटो से झुलस गयी। गंभीर अवस्था में आग से जलने के कारण शालिनी पाडे को सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान के पुत्र टिंकू सिंह एंबुलेंस से घायल को सीएचसी बाघराय भिजवाया और जिला प्रशासन को सूचित किया।
कुन्डा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया गंभीर रूप से झुलसने के कारण शालिनी की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है। सीएचसी बाघराय के डॉक्टरो ने शालिनी को एसआरएन के लिए रिफर कर दिया। इसी लड़की की शादी मई महीने में होनी थी। पीडित बिनय कुमार पांडे एक एक तिनका जोड़कर बेटी शादी की तैयारी कर रहे थे कि आग लगने के कारण बिनय कुमार पाडे की संपूर्ण गृहस्थी जलकर खाक हो गई। सूचना पाकर मौके पर तहसीलदार कानूनगो हल्का लेखपाल बाघराय थाने के एसो नन्हे यादव पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढस बधाया। और प्रशासन के तरफ से मुआवजा दिलाने की बात कहीं।