पुलवामा आतंकी हमला इसी समय क्यों हुआ ? – राज ठाकरे
आरिफ अंसारी
मुंबई: पुलवामा आतंकी हमलो को लेकर राज ठाकरे का भाजपा पर हमला आज भी जारी रहा। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि 27 दिसम्बर को अजीत डोभाल और पाकिस्तान के काउंटर पार्ट बैंकॉक में मिले थे। मैंने 2017 की सभा में कहा था कि चुनाव नजदीक आएगा तो ये लोग दंगा कराएंगे। युद्ध जैसी परिस्थिति पैदा करेंगे। क्या हुआ पुलवामा में? पुलवामा आतंकी हमला अभी क्यों हुआ?
राज ठाकरे ने एक अखबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अलग-अलग छपीं तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि क्या इनके चेहरे पर दुख दिख रहा है ? राज ठाकरे ने अजीत डोभाल पर पहले दिए गए अपने वक्तव्य पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने क्या कहा था ? मैंने कहा था कि उनकी जांच करें तो बहुत जानकारियां निकलेंगी। अजीत डोभाल कौन है ? राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं।
एमएनएस के प्रमुख ठाकरे ने कहा कि ‘कैरबीएन न्यूज़ पोर्टल पर डोभाल के बेटे ने 1000 करोड़ का दावा किया है। उसमें क्या छपा था कि अजीत डोभाल के बेटे की कंपनी का एक पार्टनर सऊदी अरब का है, दूसरा पाकिस्तान का है। दूसरे किसी का पार्टनर पाकिस्तानी होता तो ये बीजेपी वाले उसे देशद्रोही करार देते।