रविशंकर प्रसाद ने हमेशा राज्यसभा में रहकर मंत्री पद की मलाई खाई – शत्रुध्न सिन्हा
आफताब फारुकी
पटना, शत्रुध्न सिन्हा ने आज एक बार फिर भाजपा पर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट के माध्यम से रविशंकर प्रसाद पर हमला करते हुवे कहा है कि स्वाभिमान और अहंकार में हमेशा स्वाभिमान की जीत हुई है।
रविशंकर बाबू! आपने हमेशा राज्यसभा में रहकर मंत्री पद की मलाई खाई है, पहली बार पटना साहिब में आप एक बाग़ी के सामने हैं. ये लड़ाई एक तानाशाह के खिलाफ अहंकार और स्वाभिमान के बीच है और इतिहास गवाह है कि अहंकार और स्वाभिमान में हमेशा स्वाभिमान की विजय हुई है..
ख़ामोश ?
— Rofl Sinha (@RoflSinha) March 26, 2019
बताते चले कि पटना साहिब से शत्रुध्न सिन्हा के बगावती तेवरों को देखते हुवे उनका टिकट काट भाजपा ने वह से रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है। वही शत्रुध्न सिन्हा किसी अन्य दल के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। बताते चले कि पटना साहिब की सीट को शत्रुध्न सिन्हा और भाजपा दोनों ने ही प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है। टिकट का एलान होने के बाद शत्रुध्न सिन्हा ने कहा था कि वह सीट नही छोड़ेगे।
शत्रुध्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुवे आज लिखा है “रविशंकर बाबू! आपने हमेशा राज्यसभा में रहकर मंत्री पद की मलाई खाई है, पहली बार पटना साहिब में आप एक बाग़ी के सामने हैं। ये लड़ाई एक तानाशाह के खिलाफ अहंकार और स्वाभिमान के बीच है और इतिहास गवाह है कि अहंकार और स्वाभिमान में हमेशा स्वाभिमान की विजय हुई है.. ख़ामोश”
शत्रुध्न के इस बयान का कई सियासी मायने निकाला जा रहा है। वैसे सूत्रों की माने तो शत्रुध्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से दावेदारी दाखिल कर सकते है। अगर ऐसा होता है तो राजनितिक आकडे बिगड़ सकते है और पटना साहिब से एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।