बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक 6 अप्रैल को पूरे जिले में
बूथ के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं को बीएलओ करेंगे जागरूक
अंजनी राय
बलिया: लोकसभा चुनाव में स्वीप योजना के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ के बीएलओ द्वारा 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे से बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी) की बैठक की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है।
इसमें प्रतिभाग करने वाले मतदाताओं को प्रतिज्ञा पत्र देकर, शपथ दिलाकर, फिर हस्ताक्षर युक्त प्रतिज्ञा पत्र को वापस लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय जमा करना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि इस बैठक में उस बूथ के अंतर्गत आने वाले अधिक से अधिक मतदाताओं को आमंत्रित करना है और उनको 19 मई को होने वाले मतदान में भाग लेने को जागरुक करना है। कार्यक्रम में मतदाताओं को प्रतिज्ञा पत्र वितरित कर नैतिक मतदान की शपथ भी दिलाई जाएगी। मतदाताओं के हस्ताक्षर युक्त प्रतिज्ञापत्र को पुनः वापस लेकर संबंधित एसडीएम या तहसीलदार के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय में संकलित किया जाएगा। बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक में जो शामिल नहीं हो पाएंगे, उनके घर प्रतिज्ञा पत्र बटवा कर उनको शपथ दिलाकर हस्ताक्षर सहित यह प्रतिज्ञा पत्र वापस लिया जाएगा। प्रतिज्ञा पत्र का प्रारूप सभी एसडीएम तहसीलदार को उपलब्ध करा दिया गया है।