तीसरे दिन भी नही उठा कूड़ा नगर मे लगा ढेर
प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज,भदोही। नगरपालिका क्षेत्र मे कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था न होने से नगर मे सफाई के बाद तीसरे दिन भी कूड़ा नही उठाया गया | पूरे नगर मे जगह जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है|नवरात्र के पहले दिन कूड़ा न उठने से स्थिति विकट हो गई है | झाडू लगाने के बाद सफाई कर्मी अधिकारी के आदेश का इंतजार करते रह गये |
नगर के आस पास खाली पड़े स्थानों पर अब तक कूड़ा निस्तारण होता रहा है | हाथ ट्राली लेकर कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मी न्यायालय व शासनादेश की अनदेखी कर जोगीबीर व सोनिया तालाब मे ही कूड़ा गिराते है वही ट्रैक्टर पर लदा कूड़ा नगर के बाहर खाली पड़े स्थानों पर गिराया जाता रहा| अब हर जगह बस्ती हो जाने से जब लोग विरोध करने लगे तो समस्या खड़ी हो गई | बीच बीच मे कूड़ा निस्तारण के लिए समस्या खड़ी होती रही लेकिन स्थाई व्यवस्था न कर कुछ जुगाड़ लगा कूड़े का निस्तारण होता रहा | इसके पहले भी समस्या खड़ी हुई थी तब एक माह का मोहलत लेकर सफाई कर्मियों से काम कराया जाता रहा |नगर मे सफाई के बाद गुरुवार को जगह के अभाव मे कूड़े का निस्तारण नही हो पाया | कूड़ा गिराने के लिए नगर के बाहर खाली स्थान पर ट्रैक्टर लेकर पहुचे पालिका सफाई कर्मचारियों को आस पास के लोगो ने गाली देते हुए दौड़ा लिया तो जान बचा कर भागे सफाई कर्मी पालिका कार्यालय पर कूड़ा लदा ट्रैक्टर खड़ा कर धरने पर बैठ गये थे |काफी देर तक चले माथापच्ची के बाद अपराह्न तीन बजे के बाद कूड़ा लदा ट्रैक्टर पालिका कर्मी पूरे गुलाब स्थित पानी की टंकी परिसर की ओर ले गये| इसके पूर्व भी कूड़ा निस्तारण न होने पर यह समस्या खड़ी हुई थी | कूड़ा निस्तारण के लिए स्थान चिन्हित करने व भूमि खरीदने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक मे लाया गया था लेकिन इस दिशा मे आज तक कुछ कार्रवाई नही की जा सकी है| गुरुवार को कूड़ा निस्तारण न होने पर ही यह स्थिति बन गयी है कि आखिर नगर से कूड़ा उठ पाएगा या नही| साफ सफाई के बाद कूड़ा जगह जगह इकठ्ठा कर छोड़ दिया गया है | नगर पालिका परिषद के तीनो कूड़ा लदा ट्रैक्टर टंकी परिसर मे खड़े है |