जाने कौन है महेंद्र राजभर जो लड़ेंगे भासपा से चुनाव

बापूनन्दन मिश्र

रतनपुरा (मऊ): भारतीय समाज पार्टी के घोसी लोकसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी महेंद्र राजभर स्थानीय विकासखंड रतनपुरा की मुबारकपुर ग्राम पंचायत निवासी है हाई स्कूल तक पढ़े महेंद्र राजभर ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत गवई राजनीति से ही शुरू की और 1995 में यह क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए ।भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के सानिध्य में रहकर की। पार्टी स्थापना कॉल 27 अक्टूबर 2002 से ही पार्टी में सक्रिय हो गए और पार्टी के संस्थापक सदस्य बने ,प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व का भी निर्वहन किए और वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा भासपा गठबंधन से यह मऊ विधानसभा के प्रत्याशी रहे बाहुबली मुख्तार अंसारी को कड़ी टक्कर देते हुए 88096 मत प्राप्त किए और दूसरे स्थान पर रहे। भारतीय समाज पार्टी को मजबूत करने में उन्होंने काफी परिश्रम किया है और प्रदेश के विभिन्न जनपदों का दौरा कर पार्टी को इस स्तर तक लाने में सफल रहे । इनका जन्म 1 जुलाई 1970 हुआ था।जागरण प्रतिनिधी से एक विशेष भेंट में उन्होंने कहा कि पूर्वांचल राज्य का गठन मुख्य मुद्दा है। क्योंकि किसी भी सरकार में पूर्वांचल का अपेक्षित विकास नहीं हुआ। पूर्वांचल राज्य का गठन करके ही उत्तर प्रदेश के गांव मैं विकास की सरिता प्रवाहित की जा सकती है। क्योंकि आजादी की लड़ाई में सर्वाधिक योगदान देने वाला पूर्वी उत्तर प्रदेश विकास के प्रवाह से और भी अछूता हैं।इन्होंने कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *