भाई की मुलाकात करने गए युवक की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत, दहेज हत्या के आरोप में काफी समय से जेल में बंद है मृतक का भाई
जेल में बंद भाई की मुलाकात करने गया था जेल, डासना जेल के रेलवे फाटक पर हुआ हादसा
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। लोनी क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले युवक की डासना जेल के रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई | मृतक की पहचान रफीक पुत्र हाजी रहीम निवासी नेहरू पार्क आर्यानगर, लोनी के रूप में हुई है। मृतक का भाई शाहरूख डासना जेल में करीब तीन साल से दहेज हत्या के आरोप में बंद है।
मृतक मंगलवार को अपने भाई शफीक के साथ जेल में बंद शाहरूख की मुलाकात करने गया था। रेलवे ट्रेक पार करते समय मुलाकात की पर्ची गिर गई। पर्ची उठाने के चक्कर में रफीक सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट आ गया, जिससे मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से परिजन गहरे सदमें में हैं।