मुस्लिम वोटो की ललक या नाम की चाहत, बाहुबली अतीक का सोमवार को हो सकता है वाराणसी से परचा दाखिला.
तारिक़ खान
प्रयागराज. पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी संसदीय सीट से बाहुबली अतीक अहमद चुनाव् लड़ सकते हैं। जेल में बंद अतीक अहमद के चुनाव लडऩे से राजनीति गर्मा गयी है। सूत्रों की माने तो अतीक के खास लोगों ने इस बात पर सहमति जता दी है कि बाहुबली अतीक अहमद वाराणसी से चुनाव लडऩा चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को नैनी जेल से गुजरात शिफ्ट किया जाना है ऐसे में अतीक अहमद वाराणसी से नामांकन प्रक्रिया कैसे पूर्ण करते हैं इस पर भी सभी की निगाहे लगी है।
अतीक अहमद वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ते हैं तो शिवपाल यादव की पार्टी उन्हें टिक्ट देने को तैयार है। फूलपुर से सपा के सांसद रह चुके अतीक अहमद पर सभी की निगाहे लग गयी है। कभी मुलायम सिंह यादव के खास माने जाने वाले अतीक अहमद का अखिलेश यादव से संबंध अच्छे नहीं है, इसलिए अतीक ने सपा से टिकट कटने पर पार्टी छोड़ दी थी और फूलपुर में हुए उपचुनाव में निर्दल ही चुनाव लड़े थे। माना जा रहा था कि इस बार भी अतीक अहमद फूलपुर से ही चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लडऩे की अटकलों ने राजनीतिक जगत में हड़कंप मचा दिया है।
गौरतलब है कि नामांकन के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा हुआ है. बाहुबली अतीक अहमद के सहयोगियों ने शनिवार को नामांकन की व्यवस्था कर ली है। 29 अप्रैल को खास लोग नामांकन करने वाराणसी आ सकते हैं। लगभग यह तय हो चुका है कि अतीक अहमद वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे। प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव नहीं लडऩे के बाद से इस सीट पर चुनाव को लेकर रोचकता खत्म हो गयी थी, लेकिन अब अतीक अहमद के आ जाने से जबरदस्त चुनावी मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बताते चले कि वाराणसी संसदीय सीट से बाहुबली मुख्तार अंसारी ने बीजेपी के दिग्गज नेता डा.मुरली मनोहर जोशी को चुनौती दी थी। चुनाव में बेहद रोमांचक मुकाबले में डा.जोशी ने मुख्तार अंसारी को मात्र 20 हजार वोटों से ही शिकस्त दी थी। वोटो के गिनती के दिन साँसे रोक देने वाला ये मुकाबला रहा था. इस बार के चुनावों में अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन ने वाराणसी संसदीय सीट से शालिनी यादव को उम्मीदवार बनाया है जबकि राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस ने अजय राय को इस सीट से चुनाव लडऩे की जिम्मेदारी दी है। ऐसे में अतीक अहमद यहां से चुनाव लडऩे आते हैं तो यहां की चुनावी लड़ाई बेहद दिलचस्प हो जायेगी।
इसी बीच सूत्रों से प्राप्त समाचारों के अनुसार अतीक अहमद ने अदालत से चुनाव प्रचार हेतु अनुमति मांगी है. उनकी याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है. इस दौरान उनके सहयोगी और समर्थको के द्वारा वाराणसी से परचा दाखिला की कार्यवाही पूरी किया जा रहा है.