डीएम-एसपी ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण, 22 अप्रैल से होने वाले नामांकन में सुदृढ़ व्यवस्था पर हुई चर्चा
अंजनी राय
बलिया: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए 22 अप्रैल से नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा। इसी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था से लगायत विभिन्न तैयारियों पर अधिकारियों से चर्चा की। खासकर निर्धारित जगहों पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था पर विशेष जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ के साथ पहुंचे जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के गेट से लेकर नामांकन स्थल तक की हर बारीकियों को को परखा। कहां-कहां और किस तरह बैरिकेडिंग करनी है उसके बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तगड़े इंतजाम करने की बात पुलिस कप्तान से कही। प्रत्याशियों के आने से लेकर समर्थकों के रूकने वाली जगह पर भी बात हुई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम आसरे आसरे, सिटी मजिस्ट्रेट बृज किशोर दूबे, सूचना अधिकारी एके पांडे आदि साथ थे।