नकली सोना बेचते दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकली सोना बरामद
फारुख हुसैन
पलिया कलां, गौरीफंटा. भारत नेपाल सीमा पर मौजूद थारू जनजाति इलाके में नकली सोना बेचकर ठगी का धंधा करने वाले 2 लोगों को गौरीफंटा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । आपको बता दें कि थारू गांव ठकिया तिराहा के पास अखिलेश गुप्ता की पत्नी भूरी के पास दो लोग एक नकली सोने का हार बेचने आए।ठग ने नकली हार से दो मोतियों के माले तोड़कर दिए जो की असली थे, और जांच कराने के लिए कहा जिससे झांसे में आकर अखिलेश गुप्ता लालच बस सोने के हार का सौदा करने लगे । इसी बीच शक होने पर उत्तराखंड के नैनीताल लाल कुआं निवासी शत्रुघन पुत्र कन्हैया राय भाट और गौतम पुत्र मोहन राय बाट को पुलिस व एसएसबी की सहायता से धर दबोचा गया।
गौरीफंटा कोतवाल रमेश चंद्र यादव ने पूछताछ में पाया कि दोनों ठग उत्तराखंड लाल कुआं निवासी हैं और पीतल के हार पर सोने का पानी चढ़ा कर नेपाल व नेपाल सीमा पर सीधे साधे लोगों से ठगी का धंधा काफी समय से करते आ रहे हैं। इनके पास तकरीबन आठ सौ ग्राम नकली सोना व दो दाने असली सोना भी बरामद किया गया है इस कार्यवाही में हेड कांस्टेबल रामकिशोर सिंह व ब्रज मोहन शामिल रहे।