गठबंधन प्रत्याशी मनोज अग्रवाल के चुनाव कार्यालय उदघाटन में उमड़ा जनसैलाब
रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद: बसपा-सपा गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी मनोज अग्रवाल के चुनाव कार्यालय का भव्य उदघाटन नेकपुर स्थित उनके एक निर्माणाधीन भवन में भगवान श्रीगणेश की मूर्ति पर माल्यार्पण और विशाल यज्ञ में आहुति देकर किया गया। हवन पूजन में सैकडो समर्थकों और सपा बसपा नेताओ ने आहुति देकर अपने प्रत्याशी की जीत के लिये मनोकामना मांगी। इस मौके पर भारी भीड़ उमड़ने से प्रत्याशी सहित उनके समर्थकों के चहरे खिल उठे।
मौजूदा लोक सभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा सरकार को हटाने के लिये समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में पूरे प्रदेश में गठबंधन हुआ है। जिसके चलते बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव की सहमति से फर्रुखाबाद की लोकसभा सीट बहुजन समाज पार्टी के खाते में दी गयी है। बसपा हाईकमान ने एक बार फिर पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल पर भरोसा जताते हुए उन्हे चुनाव मैदान में उतार दिया है। अब गठबंधन प्रत्याशी के लिये दोनो दलो के कार्यकर्ता और वरिष्ट नेताओं को साधना सबसे बढ़ी चुनौती है। लेकिन आज चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर सपा और बसपा दोनों संगठनो के कार्यकर्ताओ को साधने का प्रयास लगभग सफल दिखाई दिया। पूरे कार्यक्रम में सपा बसपा नेताओ की जोरदार भागीदारी नजर आयी। आज हुए भव्य उदघाटन में उम्मीद से ज़्यादा जनसमूह उमड़ने से प्रत्याशी और उनके समर्थको में जोश जागा तो वही गठबंधन प्रत्याशी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर विरोधी खेमो में खलबली का माहौल बन गया है।
गठबंधन प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के उदघाटन के मौके पर इस सपा जिला अध्यक्ष नदीम फारुकी, नगरपालिका अध्यक्षा वत्सला अग्रवाल, राजेपुर ब्लॉक प्रमुख डॉ. सुबोध यादव, जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, कल्लू यादव, चंद्रपाल यादव, अनार सिंह यादव, रामसेवक यादव, विजय यादव, मंदीप यादव, इलियास मंसूरी, सुंदर गुप्ता, शिवम गुप्ता, सचिन गुप्ता, आशीष दुबे, अधिवक्ता मोहित गुप्ता, अधिवक्ता शिवेंद्र मिश्रा, अधिवक्ता पुष्पेन्द्र यादव, विवेक यादव, रजत क्रन्तिकारी, महेंद्र कटियार, तोषित प्रीत सिंह, जग्गू यादव, चन्नू यादव प्रमुख चेहरे थे। प्रत्याशी के पुत्र देवांश अग्रवाल ने सभी आये अतिथि का इस्तकबाल किया।