क्रिकेट की पिच से राजनीत की पिच पर आये भाजपा प्रत्याशी गंभीर पर दिल्ली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
तारिक आज़मी
नई दिल्ली. क्रिकेट की पिच से राजनीत के पिच पर आकर सांसद बनने की ललक लिए गौतम गंभीर को सर मुडाते ओले पड़ने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा है। क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर पर आज चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करवाने का आदेश दिल्ली पुलिस को दिया और दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअसल चुनाव आयोग ने कहा था कि गौतम गंभीर को बिना इजाजत रैली आयोजित करने के लिए कार्रवाई का सामना करना होगा। चुनाव आयोग ने कहा कि 25 अप्रैल को रैली की इजाजत न लेकर गौतम गंभीर ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। यही वजह है कि चुनाव आयोग के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है।
बताते चले कि आज भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार गौतम गंभीर एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। दिल्ली में बिना इजाजत रैली करने के मामले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। बीजेपी नेता गौतम गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। चुनाव आयोग के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दरअसल, 25 अप्रैल को दिल्ली के जंगपुरा में गौतम गंभीर ने एक रैली की थी, जिसकी इजाजत प्रशासन ने नहीं दी थी।