क्रिकेटर से राजनीति में आये गौतम गंभीर ने दो वोटर कार्ड रखने पर दिया ये राजनितिक बयान
आफताब फारुकी
नई दिल्ली. किकेट के पिच से अचानक राजनीत के मैदान में पहुचे गौतम गंभीर राजनीत के भी खिलाड़ी है इसका परिचय देना उन्होंने शुरू कर दिया है। दो वोटर कार्ड रखने के मामले पर उन्होंने किसी प्रकार की सफाई देने के बजाये उलटवार किया है और कहा है कि जब आपके पास कोई विज़न और साढ़े चार साल में किये गए काम नही होते है तो ऐसे बेबुनियाद आरोप लगते रहते है।
गंभीर ने कहा कि दो वोटर आईडी रखने के आरोपों पर चुनाव आयोग फैसला करेगा। उन्होंने आगे कहा कि जब विजन होता है तो निगेटिव राजनीति नहीं करते। आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर के सामने खड़ी आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी की ओर से कोर्ट में शिकायत की गई है कि गौतम गंभीर के पास दो वोटर आईडी हैं। आतिशी ने मांग की है कि इस आधार पर गौतम गंभीर का नामांकन रद्द किया जाए। मामले की सुनवाई 1 मई को होनी है।