किम की पुतिन से मुलाक़ात, आपसी संबंधो को मज़बूत करने का इरादा
आदिल अहमद
25 अप्रैल 2019 को रूस के व्लाडिवोस्टोक में शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति पूतिन और उत्तर कोरियाई नेता किम हाथ मिलाते हुए (रोयटर्ज़ के सौजन्य से)
रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पूतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच रूस के सुदूर पूर्व बंदरगाही शहर व्लाडिवोस्टोक में शिखर बैठक हुयी, जिसमें दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को मज़बूत करने का संकल्प ज़ाहिर किया।
दोनों नेता गुरुवार को एक दूसरे से गर्मजोशी से मिले और फिर व्लाडिवोस्टोक के निकट रस्की द्वीप में स्थित फ़ार ईस्टर्न स्टेट यूनिवर्सिटी गए जहां दोनों के बीच बैठक हुयी।
अपने आरंभिक बयान में रूसी और उत्तर कोरियाई नेता ने दोनों देशों के बीच संबंध के लंबे इतिहास का उल्लेख किया और पूतिन ने कहा कि उन्होंने कोरिया प्रायद्वीप में तनाव को ख़त्म करने में मदद करने की कोशिश की।
रूसी राष्ट्रपति ने कहाः “मुझे यक़ीन है कि आपके रूस के आज के दौरे से हमें इस बात को समझने में मदद मिलेगी कि किस तरह हम कोरिया प्रायद्वीप में हालात को बदल सकते हैं और रूस मौजूदा सार्थक प्रक्रिया में किस तरह मदद कर सकता है।” पूतिन का इशारा उत्तर कोरिया के अपने चिर प्रतिद्वंदवी दक्षिण कोरिया और अमरीका के साथ कूटनैतिक प्रयास की ओर था।
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वह किम की प्यूंगयांग-वॉशिंग्टन के बीच संबंध को सामान्य करने की कोशिश का स्वागत करते हैं।
इस अवसर पर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच संबंध को विकसित करने व मज़बूत बनाने में बैठक लाभदायक रहेगी।
उत्तर कोरिया के नेता बुधवार को रूस पहुंचे थे।