हमसे बचकर कहां जाओगे, अमरीकी युद्धक बेड़े पर आईआरजीसी की नज़र
आदिल अहमद
: ईरान की आईआरजीसी ने सफल कार्यवाही करते हुए फ़ार्स की खाड़ी में अमरीकी युद्धक बेड़े की ड्रोन से निगरानी करके दुनिया को हैरान कर दिया है।
तस्नीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार निगरानी करने वाले ईरानी ड्रोन की फ़ुटेज दिखाई गयी है जो फ़ार्स की खाड़ी में अमरीकी बेड़े डूवाइट डी आइज़न हूवर और अन्य अमरीकी वार शिप के ऊपर से गुज़र रहा था।
फ़ुटेज में युद्धक बेड़े पर पर जेट फ़ाइटर विमान भी देखे जा सकते हैं
ज्ञात रहे कि यह ईरान की ओर से यह कार्यवाही ऐसे समय में सामने आया है कि जब अमरीकी सरकार ने ग़ैर क़ानूनी कार्यवाही करते हुए जारी महीने के आरंभ में ईरान पर दबाव बढ़ाने के लिए आईआरजीसी को आतंकवादी संगठन की सूची में शामिल कर दिया था।
ईरान ने अमरीका की इस ग़ैर क़ानूनी कार्यवाही पर जवाबी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में मौजूद अमरीकी सेना को आतंकवादी क़रार दिया था।