फ़्रांस पूंजीवादी व्यवस्था के विरुद्ध प्रदर्शन जारी
आदिल अहमद
फ़्रांस में यलो वेस्ट आंदोलन के समर्थकों ने 24वें सप्ताह भी पूंजीवादी व्यवस्था के विरुद्ध प्रदर्शन किए।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पेरिस की सड़कों पर प्रदर्शन करने वाले लोग पूंजीवादी व्यवस्था और राष्ट्रपति एमैनुल मैक्रां के विरुद्ध नारे भी लगा रहे थे।
पेरिस के अतिरिक्त फ़्रांस के दूसरे शहरों में भी हज़ारों लोगों ने यलोवेस्ट प्रदर्शनों में भाग लिया और राष्ट्रपति मैक्रां के त्यागपत्र की मांग दोहराई।
फ़्रांस में 17 नवम्बर से तेल के मूल्यों में वृद्धि के विरोध शुरु होने वाला यलो वेस्ट प्रदर्शन अब पूंजीवादी व्यवस्था के विरुद्ध आंदोलन में बदल चुके हैं जिसके दौरान दस लोग हताहत और 3 हज़ार से अधिक घायल हो चुके हैं।