होली चाइल्ड स्कूल में मनाया पृथ्वी दिवस
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। लोनी के थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र अंतर्गत होली चाइल्ड स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया। बताते चलें 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है। पृथ्वी दिवस को 192 से भी अधिक देशों में मनाया जाता है। पृथ्वी दिवस को पर्यावरण संरक्षण का समर्थन करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसकी स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप में की थी।
दीक्षा भंडारी ने बताया कि वनों के उन्मूलन, औद्योगीकरण व शहरी करण के चलते पक्षियों के लिए आवासों की समस्या पैदा हुई, जिस कारण कई प्रजातियां विलुप्त हो गई हैं। जोकि भोजन श्रृंखला को संतुलित बनाने के लिए अति आवश्यक है। हमें अपने वातावरण के प्राकृतिक चक्र को संतुलित करने के लिए पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। इस मौके पर पृथ्वी को बचाने के कुछ प्रभावी तरीकों के विषय में भी बताया गया, जैसे वृक्षारोपण के जरिए वनों को बढ़ाना पानी को बर्बादी से रोकना, निजी कारों को साझा करना, आमतौर पर ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को रोकने हेतु सार्वजनिक परिवहनों का प्रयोग करना, स्थानीय क्षेत्रों में कार्य करने के लिए साइकिल का प्रयोग करना आदि। अधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण किया।
निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर उन्हे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक दीक्षा भंडारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी नवरत्न सिंह, चंदन सिंह, अशोक गुप्ता, संजय कुमार, रियाज खान, रामवीर सिंह, सुनील कुमार, मिथिलेश कुमार यादव, हरिप्रसाद आदि मौजूद रहे ।