रतनपुरा (मऊ) : गहरी नींद में प्रशासन, उड़ रही अचार संहिता की धज्जियां
बापूनन्दन मिश्र/मुकेश यादव
रतनपुरा (मऊ): लोकसभा चुनाव में भले ही आचार संहिता का अनुपालन कराने को बड़े बड़े दावे और प्रयास किए जा रहे हों। लेकिन अभी भी क्षेत्र के तमाम जगहों पर लगी हुई होर्डिंग्स और पेंटिंग आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हैं।
ऐसा ही नजारा हलधरपुर बिलौझा मुख्य मार्ग पर स्थित गांव कुड़वा,चकमंझारिया और नवपुरवा के प्रवेश द्वार पर केंद्र सरकार की दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का की होर्डिंग पर लगी तस्वीर मुस्करा रही है।
इसमें बिजली विभाग द्वारा सौभाग्य योजना की प्रधानमंत्री युक्त फोटो लगी होर्डिंग भी लगी है। इस तरह सरकारी योजनाओं के तहत लगी सरकारी प्रचार आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही हैं।प्रशासन की सक्रियता और आचार संहिता के प्रति गंभीरता पर कई सवाल खड़े होते है। लोगो में व्यापक आक्रोश दिखाई दे रहा है।