छोड़ कर अपने सारे काम, आओ चलें करने मतदान
बापूनन्दन मिश्र/ मुकेश यादव
रतनपुरा (मऊ) लोक तंत्र के महापर्व में हर कोई प्रतिभाग करने को आतुर दिखाई दे रहा है।क्या बच्चे, क्या बूढे, क्या नौजवान, स्त्री हो चाहे पुरुष, शहर हो या गाँव का सिवान ।चुनावी बयार ने जैसे सभी को अपनी आगोश में ले लिया है।इसकी एक झलक दिखी विकास खंड रतनपुरा के जमदरा गाँव में जहाँ स्थित परिषदीय अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के गुरुजनो तथा वहाँ अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने गाजे-बाजे के साथ भब्य मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर क्षेत्र के जमदरा, बेरुकी, महुआर आदि गाँवों घूम-घूम कर आगामी 19मई को होने वाले लोक सभा चुनाव में शत्-प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों का आह्वान किया।
इस दौरान लोगों को मतदान के महत्व को भी बच्चों ने बड़ी सहजता से समझाने का प्रयास किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम परीख, प्रधानाध्यापक ब्रहमानंद मौर्य, धर्मवीर सिंह,शशांक शेखर त्रिपाठी, वृजभान यादव, आशा यादव, रेनू भाष्कर, सुनीता यादव आदि उपस्थित रहे।