पुलिस पर लगा आरोप कि मुख्य आरोपी है मुखबिर तो पुलिस नही कर रही कार्यवाही, पम्प संचालक की लाश रख लगाया जाम
आसिफ रिज़वी
मऊ- पेट्रोल पंप मालिक उमेश गुप्ता की गोली मार कर छिनैती की घटना में घायल उमेश गुप्ता की इलाज के दौरान आजमगण में 17/18 अप्रैल की रात्रि को मौत हो गयी दोहरिघाट पुलिस ने मौके पर पहुच कर पी एम कराकर लाश जब वापस दोहरिघाट आयी तो दोहरिघाट में लोगो ने वहाँ पहुच कर पहले आजमगण मोड़ पर जाम लगाया पुनः उसके बाद राष्ट्रीय राज मार्ग पर पुलिस पिकेट के समीप लगभग 1 घण्टे मृतक उमेश गुप्ता की लाश को रख कर जाम लगा दिया गया
इस जाम के कारण आजमगण वाराणसी मार्ग,दोहरिघाट आजमगण मार्ग, घण्टो जाम रहा जबकि प्रभारी निरीक्षक दोहरिघाट नीरज कुमार पाठक ने काफी उपस्थित भीड़ को समझाने का प्रयास किया कहा कि हम जल्द से जल्द मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे. इस गिरफ़्तारी हेतु पुलिस बल की टीम लगी हुई है। जबकि भीड़ उच्चाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग अड़े रहे। जनता का आरोप था कि मुख्य आरोपी पुलिस का मुखबिर है जिसके कारन पुलिस उसको बचा रही है. मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी घोसी नंदलाल ने जाम स्थल पर पहुच कर लोगो को आश्वस्त किया 72 घण्टे के अन्दर गिरफ्तारी की जाएगी. क्षेत्राधिकारी के आश्वपासन पर जाम खुला. मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद रही।