गन्दगी की झेलते मार रतनपुरा रेलवे स्टेशन के आस पास का इलाका है बेहाल

बापूनन्दन मिश्र

रतनपुरा (मऊ): स्थानीय रेलवे स्टेशन के पीछे खाली पड़ा लगभग 2 एकड़ का परिसर जिसमें सैकड़ों दुकानों का कचरा व पानी बहाया जाता है। कचरा व पानी के बहाव से परिसर भीषण मलवा का रूप धारण कर लिया है ,जिसमें दर्जनों सुवरो का झुंड प्रतिदिन घूमते रहते हैं। मलबे से निकली हानिकारक बदबू हवा में मिलकर संक्रमित बीमारियों को उत्पन्न कर रही है ,जिससे परिसर के आस पास भ्रमण करना व बैठना भी अपनी सेहत को चुनौती देना है।

मलबा इतना बदबूदार है कि उसके प्रभाव से आसपास के हैंडपंपों का पानी  दूषित व जहरीला हो गया है, जिसे पीना बीमारियों को दावत देना  है। गौरतलब बात यह है कि आज तक किसी सरकार या सरकार के किसी प्रतिनिधि का ध्यान इस परिसर के साफ-सफाई पर नहीं गया ।सामाजिक कार्यकर्ता निसार अहमद का कहना हैं कि जनप्रतिनिधि चाहे सांसद हो, विधायक हो या जिला पंचायत का सदस्य हो सिर्फ वातानुकूलित लंबी गाड़ियों में घूमना पसंद करते हैं, उनका समाज की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है।

सरकार जहां एक तरफ स्वच्छ भारत को अम्ली जामा पहनाने में लगी है वहीं रेलवे परिसर में बढ़ती रात दिन गंदगी से बाजार में आए आस पास बैठे लोगों का रहना मुश्किल सा हो गया है वही लोगो ने मांग रखा है कि रेलवे परिसर को स्वच्छ बनाकर गंदगी से निजात दिलाया जाना जनहित में अति आवश्यक है जिससे की बीमारियों के फैलने का खतरा टल सके।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *