मतदान के लिए वोटर को प्रेरित करेंगे वकील
फारुख हुसैन
निघासन -खीरी अब वोट के लिये जनता को वकील प्रेरित करेंगे लोगो को यह बतायेगे आपका वोट लोकतंत्र में क्या महत्व है । सभी लोंगो को अपना वोट जरूर करे।
शुक्रवार को तहसील अधिवक्ता संघ ने अधिक से अधिक मतदान करने के लिये लोगो को जागरूक करने के लिये तहसील के वकील, दस्तावेज नवीस, स्टाम्प वेंडर ने मीटिंग किया जिसमें एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने मीटिंग में शामिल सभी लोगो को मतदान करने की शपथ दिलाई । एस डी एम ने मीटिंग में शामिल लोगों से अपील की आप समाज के प्रबुद्ध लोग है । आप अपने आसपास लोगो से मतदान करने की अपील करे आप उनको उनके वोट का लोकतंत्र में क्या महत्व है इसके बारे बताये लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करे । जिससे लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग करे ।
मतदान के त्योहार में बढ़चढ़ कर सहयोग की अपील की । इस दौरान संघ के मंत्री रविकुमार गुप्ता उपाध्यक्ष अम्बरीश श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री राहुल गुप्ता, डीके सिंह, ब्रह्मप्रकाश श्रीवास्तव, आरपी रुहेला, वीपी रुहेला, हरिनंदन यादव, सर्वेश, सुशील , दयाशंकर पाल, छोटेलाल वर्मा, बशीर, राम प्रताप, राकेश कुमार, डी पी सिंह, योगेश यादव, हरिओम राजू गिरि स्टाम्प वेंडर जगदीश प्रसाद,ब्रह्म प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार जगतपाल, विपिन सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।