29 को करेगे कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय नामांकन, पीलीकोठी के आज़ाद पार्क से निकलेगा नामांकन जुलूस

ए. जावेद

वाराणसी. कांग्रेस की तरफ से वाराणसी लोकसभा सीट से टिकट की घोषणा होने के बाद वाराणसी कांग्रेस की तैयारियां जोरों से शुरू हो गयीं हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 26 तारीख को वाराणसी कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के लहुराबीर स्थित कार्यालय में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम केशरी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई। बैठक का संचालन वाराणसी कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. नृपेन्द्र नारायण सिंह ने किया। आज आहूत हुई बैठक में लोकसभा चुनाव हेतु विभिन्न अहम रणनीतियों पर चर्चा हुई।

वाराणसी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने कहा कि हम अपने प्रत्याशी पूर्व विधायक अजय राय के नामांकन को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बनाएंगे। हमारे नामांकन में जो जनसमूह होगा उसमे शत-प्रतिशत वाराणसी की महान और प्रबुद्ध जनता सहभागिता करेगी। हमने सत्य और न्याय की राजनीति को अपनी राजनीति का आधार बनाया है। इस दिन पूर्व विधायक अजय राय सबसे पहले काशी नगरी की प्रथम दहलीज़ माने जाने वाले श्री शूलटंकेश्वर महादेव में दर्शन-पूजन करने के उपरांत काशी कोतवाल बाबा श्री काल भैरव, बाबा श्री काशी विश्वनाथ, माँ अन्नपूर्णा तथा संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन करने के बाद नामांकन जुलूस आगे बढेगा.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह नगरी बाबा विश्वनाथ और संकटमोचक हनुमान जी की होने के साथ-साथ भगवान गौतम बुद्ध, महान संत कबीर, संत रैदास, महान शहनाई वादक तथा भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां साहब, प्रसिद्ध शायर नज़ीर बनारसी साहब की नगरी न सिर्फ मानी जाती है बल्कि यहां के कण-कण में गंगा-जमुनी तहज़ीब की महान विरासत समाहित किये हुवे अमन और मुहब्बत भाईचारे की नगरी है. उसी महान काशी की पवित्र धरा से आपकी अपनी माटी तथा आपके सुख-दुःख में पूरी तन्मयता तथा पूरे सामर्थ्य के साथ खड़े रहने वाले काशी की धरती के अपने लाल पूर्व विधायक अजय राय का ऐतिहासिक नामांकन जुलूस यात्रा दिनांक उन्तीस तारीख को सुबह आठ बजे वाराणसी के प्रसिद्ध पीली कोठी के पास स्थित प्रसिद्ध आज़ाद पार्क (आदमपुर थाने के सामने) से शुरू होकर विशेश्वरगंज-टाउनहॉल-मैदागिन-कबीरचौरा – लहुराबीर – सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय – तेलियाबाग – नदेसर – वरुणापुल – कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समाप्त होगी , तथा इस बीच नामांकन रुट मे पड़ने वाले सभी महान क्रांतिकारियों एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर अजय राय माल्यार्पण भी करेंगे।

दिनांक 29 तारीख को होने वाले इस ऐतिहासिक नामांकन में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर के साथ – साथ कई पूर्व केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई सेलिब्रिटीज़ के भी शामिल होने की संभावना है।

आज की इस तैयारी बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम केशरी, सतीश चौबे, विजय शंकर पाण्डेय, प्रोफेसर सतीश राय, राकेश चन्द्र, आनन्द शंकर मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, अजीत सिंह,आनंद सिंह रिंकू, फ़साहत हुसैन बाबू, संजय सिंह डॉक्टर, राघवेंद्र चौबे, डॉ. नृपेन्द्र नारायण सिंह, किसलय सिंह, सुनील कपूर, विनोद सिंह समेत वाराणसी कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *