झूठ और जुमलेबाजी की सरकार का समय लगभग पूरा हो चुका है – सलमान खुर्शीद
रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने कार्यालय का जोर शोर से उदघाटन किया। इस मौके पर पर उन्होने मोदी सरकार को जमकर कोसा। कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद ने आज देर शाम फर्रुखाबाद शहर में एक भवन में अपने केंद्रीय चुनाव कार्यालय का जोर शोर से उदघाटन किया। तमाम मुस्लिम वर्ग के युवा व व्यापारी नेताओं ने खुर्शीद को पूरी तरह सहयोग देने का वादा किया। कई पुराने कॉंग्रेसी चहरे भी उनके उदघाटन समारोह में शिरकत किये। जिनके सक्रिय होने से अल्पसंख्यक समाज के वोटों को लेकर चर्चा का बाजार फिर गर्म हो गया है।
अपने चुनाव कार्यालय के उदघाटन के मौके पर आये सभी नागरिको का कांग्रेस प्रत्याशी ने इस्तकबाल तो किया लेकिन इस मौके पर भी वो मोदी सरकार पर निशाना साधने से नही चुके। मौजूद सभी कार्यकर्ता और जनता को संबोधित करने के बीच में वो बोले कि झूठ और जुमलेवाजी की सरकार का समय लगभग पूरा हो चुका है। जनता पिछले पाँच साल में त्रस्त हो चुकी है।पिछले पांच सालो में देश की जनता ने जितनी तकलीफों को झेला है ऐसा कभी कांग्रेस सरकार ने नही किया। कांग्रेस के घोषणा पत्र को राष्ट्र विरोधी बताने वाले खुद दुश्मन मुल्क में चुपके से जाकर बिरयानी खाकर आते है। जनता अब सच को समझ चुकी है। इसलिये अब एक बार देश में गरीब और किसानों की हितैषी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव कौशलेंद्र यादव, राकेश सागर, वसीम उल जमा, इस्लाम चौधरी, शिवम तिवारी, आफताब हुसैन, पुन्नी शुक्ला, फरीद चुरसई आदि कांग्रेस व व्यापारी नेता मौजूद रहे।