बलिया – 5 किमी में भीषण आग का कहर, लाखों का नुकसान, जनपद सीमा पार से शुरु हुआ आग का ताण्डव

उमेश गुप्ता/हरिलाल प्रसाद

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम पतनारी, अखोप, तरछापार, दोथ व मझवलिया में रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों से खेतों में आग लग गई। हारवेस्टर से मड़ाई के बाद गेहूं के बचे अवशेष में लगी आग ने लगभग 5 किमी के क्षेत्रफल में हजारों विघा खेतों में विकराल रूप ले लिया। आग ने गांव में प्रवेश कर कई अनेक लोगों को जहां बेघर कर दिया वहीं कितनों के अनाज, विस्तर, वर्तन, घरेलू सामान, भूसा व हजारों बोझ गेहू व अरहर की फसल को खाक कर दिया। यह ग्रामीणों के हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी कि काफी तेज पछुआ हवा होने के बाद भी हिम्मत का परिचय देकर करीब 3 घंटे भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार यह आग बलिया-मऊ की सीमा पर मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम चैधरी पुर, चांदपुर से आग की शुरुआत हुयी और पछुआ हवा के तेज थपेड़ों के साथ आग की लपटें विकराल होकर बलिया सीमा में प्रवेश कर गयी। जिसके कारण ग्राम पतनारी, अखोप, तरछापार, दोथ में हारवेस्टर से मड़ाई के बाद गेहूं के बचे अवशेष में आग पकड़ लिया। और तेज रफ्तार से बढ़ने लगा इससे पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। सूचना पाकर अल्प पुलिस बल के साथ उभांव थाने के निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों का सहयोग प्राप्त कर इस भयंकर आग पर काबू पाने में सफलता पा लिया।

आगजनी की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की छोटी वाहन आग बूझने के बाद विना पानी की पहुंची जो केवल शो पीस ही सावित हुयी। ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर था लेकिन उभांव थाने के निरीक्षक सिंह के समझाने पर शांत हुआ। घटना की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी संत लाल ने अपने नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक महेन्द्र उपाध्याय, लेखपाल सूरज राम, महातम राम, आलोक रंजन, उमाशंकर राम आदि मौके पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया।

ग्राम पतनारी के प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द उर्फ लोहा सिंह, राजेश कुमार सिंह, ग्राम अखोप के पूर्व प्रधान राकेश कुमार सिंह, मुक्तेश्वर सिंह चुन्नू, विनोद कुमार सिंह, रमेश सिंह सहित ग्राम के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।

किसका कितना नुकसान

बिल्थरारोड (बलिया)। इस आगजनी की घटना में ग्राम पतनारी में सुगन्ध पुत्र स्व0 राजू की 10 कट्ठा गेहू की खड़ी फसल, सुब्बा पुत्र अंतू राम आवासीय छप्पर व खपरैल, अनाज, विधि चन्द राम पुत्र स्व0 अंतू राम, अनाज ,घरेलू सामान, छप्पर आदि, समरजीत पुत्र सुब्बा खपरैल शुदा मकान, अनाज, श्रीमती सुशीला देवी पत्नी रामप्रसाद छप्पर, कन्हैया पुत्र चन्द्रदेव राजभर आवासीय छप्पर, शादी का सामान व घरेलू सामान, अखोप ग्राम में सच्चिदा नन्द का 150 बोझ गेहू, भूसा 30 मन, विजय शंकर राजभर पुत्र नन्हकू का 300 बोझ गेहू, राजवती स्त्री स्व0 लक्षन अनाज, बेचू यादव ग्राम बभनियाव का 30 मन भूसा, विक्रम पुत्र गोबरी गणेर पुरा में 20 मन भूसा, जर्नादन पाल पुत्र मोती पाल का 10 मन भूसा, रामअवध पुत्र गोबरी का 30 मन भूसा, ग्राम तरछापार में सुमेर मास्टर, इन्द्रजीत, हवलदार, उपाध्याय का भूसा आदि जलकर खाक हो गया। ग्राम मझवलिया में केवल मनोज पुत्र राजेन्द्र सिंह का 100 बोझ अरहर की फसल जलकर खाक हो गयी। ग्राम दोथ कर बिस्तृत रिपोर्ट समाचार लिखे जाने तक नही मिल सकी है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *