अगर वक्त पर जाग जाती पुलिस तो न जाती इस बेकसूर बेटी की जान, फर्जी धमकी ने ले लिया युवती की जान
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में धमकी ने एक लड़की की जान ले ली। मामला लखीमपुर के भीरा थाना थाने के दौलतपुर गांव का है। जहां पर एक बेटी की शादी उत्तराखंड के रुद्रपुर से तय हुई थी। शादी की सभी तैयारी चल रही थी, लेकिन जाने कौन अंजाना शक्स लड़के के परिजनों को बार बार फोन करके धमकी दे रहा था कि अगर यहां बरात लेकर आओगे तो खून खराब हो जाएगा।
इस बात से लड़के वालों ने घबराकर शादी करने से इंकार कर दिया। वही दूसरी तरफ जग हंसाई से परेशान होकर युवती ने मौत को गले लगा लिया, युवती के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जब उनको जानकारी हुई, तो उन्होंने 23 मार्च को भीरा थाने और पुलिस कप्तान के पास जाकर मामले की शिकायत किया। लेकिन बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस वालों ने कोई कार्रवाई नहीं किया। अगर समय पर कार्रवाई की होती तो बेटी की जान बचाई जा सकती थी,
अगर परिजनों का आरोप सही है तो पुलिस के कार्यशैली पर एक बड़ा सवालिया निशान उठता है। योगी सरकार जहां लड़कियों की सुरक्षा के तमाम दावे करती है लेकिन यूपी पुलिस उन दावों को धराशाही करने में लगी हुई है।