वाराणसी – अब तक वाराणसी से कुल 105 प्रत्याशियों ने ठोका मोदी के खिलाफ ताल, जारी है अभी भी नामांकन, कुल 79 नामांकन आज होने की संभावना,
तारिक आज़मी
वाराणसी। इतना ज्यादा नामांकन शायद वाराणसी लोकसभा सीट के लिए इससे पहले कभी नही हुआ हो। आज ३ बजे शाम तक जितने प्रत्याशी नामांकन करने जिला मुख्यालय के नामांकन स्थल तक पहुचे उन सभी को नम्बरों की पर्ची दी जा चुकी है। समाचारों के अनुसार शाम तीन बजे तक कुल 79 प्रत्याशियों के नामांकन हेतु उनके नम्बरों की पर्ची दिया जा चूका है। समाचार लिखे जाने तक अब तक कुल 74 नामांकन अभी तक केवल आज हो चुके है। आज से पहले अब तक कुल ३१ नामांकनों को अगर इसमें जोड़ दे तो कुल 105 प्रत्याशियो ने मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोका है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार आज बड़े दलो में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय, गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव और तेज बहादुर सहित निर्दल के तौर पर जेल में बैठ चुनावी मैदान में ताल ठोकने उतरे बाहुबली अतीक अहमद सहित कुल 74 प्रत्याशियों का परचा अभी तक दाखिल हो चूका है। समाचार लिखे जाने तक परचा दाखिल करने वाले अभी भी मौके पर कई अन्य प्रत्याशी मौजूद है।
ऐसी आशा किया जा रहा है कि आज का मिलाकर कुल 110 प्रत्याशियों का परचा इस लोकसभा चुनावों में दाखिल होगा। इस प्रकार अगर देखा जाए तो यह संभावना बलवती होती जा रही है कि अगर अत्यधिक पर्चे दाखिल निरस्त नही हुवे तो वाराणसी लोकसभा चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से हो सकता है। बताते चले कि जानकार बताते है कि यह वाराणसी लोकसभा सीट हेतु अब तक इतिहास में सबसे अधिक परचा दाखिला है। अब देखना होगा कि इसमें से कितने पर्चे अवैध मिलते है और कितने नाम वापसी लेते है। समाचार लिखे जाने तक नामांकन स्थल पर भीड़ एकत्रित है।