वाराणसी – दूसरे दिन 6 ने किया नामांकन, 22 ने लिए फार्म, 34 ने लिए चालान फार्म
आर के गुप्त
वाराणसी। लोकसभा संसदीय क्षेत्र-77 वाराणसी के लिए चल रहे नामांकन के दौर मे मंगलवार को कुल छः लोगो ने नामांकन किया आसिफ खान-(निर्दल) नान्देड – सजय़ महाराष्ट्र से, आसुतोष पाण्डेय- (मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल, मर्द पार्टी) तराबगंज गोंडा से, ईश्वर दयाल सेठ- (भारतीय सबका दल) मऊ मुहम्मदाबाद गोहना से, मनोहर आनन्द राव पाटिल- (निर्दल) लातूर महाराष्ट्र से, रीतेश कुमार- (भारत की क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी,माले) ग्राम-सय्यदराजा पोस्ट-उतरौला गोण्डा से, आसिन यू0एस0- (इण्डियन गांधीयन पार्टी) अर्नाकुलम केरला से आकर नामांकन किया सारे नामांकन कार्यक्रम शान्तिपूर्ण ढंग से हुआ इसके अलावा अन्य किसी राष्ट्रीय या राज्यीय पार्टी के बड़े दलो के किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नही किया
केवल बड़े पार्टियो मे समाजवादी पार्टी की ओर से शालिनी यादव ने ही केवल चालान फार्म लिया है. जिनका 25 को नामांकन सम्पन्न होगा। इनमे भारतीय सबका दल के ईश्वर दयाल सेठ ने पूर्वांचल राज्य की मांग को लेंकर राजनीति के मैदान मे आये हैं उनका कहना है कि जितनी सरकारे आयी उन्होन पूर्वांचल का विकास नही किया। वही गोण्डा से आसुतोष पाण्डेय पेशे से कम्प्यूटर शिक्षक का कहना हे कि हमारे संविधान मे जो लिखा है वही होना चाहिए किसी के साथ जाति,धर्म,या लिंग का भेदभाव नही होना चाहिए हति अपनी बात प्रधान मंत्री की जनता से कहने के लिए चुनाव लड़ रहे है।
वही गांधी जी के वेशभूषा मे आये महाराष्ट्र के मनोहर आनन्द राव पाटिल जी मोदी जी के खिलाफ किये गये खोखले ने कहा कि उन्होंने झूठे वादे के विरूद्ध ताल ठोका है देखा है उनके सारे विकास कार्य अधूरे ही रह गये हैं। केरला के आसिन यू0एस0 यहां उद्योग को ब-सजय़ावा देने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनर शिप प्रोजेक्ट को सरल बनाने के लिए जीतकर संसद मे अध्यादेश लाना चाहते हैं भारत के उद्यमियो को इतना ब-सजय़ावा मिले ताकि विदेश के व्यापारियो से हमारा व्यापार ब-सजय़े।नामांकन स्थल पर अबतक कुल 69 लोगो ने चालान फार्म लिया है जिसमे सेमवार को 35 लोगो ने तथा मंगलवार को 34 लोगो ने चालान फार्म लिया
वही जमानत की धनराशि देकर सेमवार को 15 तथा मंगलवार को 22 लोगो ने नामांकन फार्म प्राप्त कर लिया है, अबतक कुल 69 चालान फार्म, 37 नामांकन फार्म निर्गत किये जा चुके हैं। नामांकन सोमवार को एक तथा मंगलवार को 06 नामांकन सहित कुल सात प्रत्याशियो का कराया जा चुका है। नामांकन स्थल पर निरीक्षण करने के लिए 2.30 बजे मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल, आई0जी0 विजय सिंह मीणा, के साथ एस.पी.ट्राफिक श्रवण कुमार सिंह, सी.ओ.कैण्ट डा0 अनिल कुमार, सी.ओ.चेतगंज अंकिता सिंह पहुंचे इस दौरान मण्डलायुक्त व आई.जी. ने नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया अधिकारियो की टीम ने मीडिया सेन्टर, नामांकन स्थल, सी.सी.कैमरे का निरीक्षण कर सन्तुष्ट होकर रवाना हुए।