लूट की दो घटनाओं का किया खीरी पुलिस ने सफल खुलासा
फ़ारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। अलग अलग थाना क्षेत्र में हुई लूट की दो घटना का खुलासा खीरी पुलिस ने बुधवार को कर दिया। जिसमे पुलिस ने अंतर्जनपदीय तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों के पास से चोरी का लैपटॉप मोबाइल व नकदी बरामद हुई है।
बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी पूनम ने बताया कि 19 मार्च 2019 को थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में हफीज खान निवासी पड़रिया जब अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में कुछ अज्ञात लोग उनका बैग छीन कर भाग गए थे। जिसके बाद प्रार्थी द्वारा थाना फूलबेहड़ में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। वहीं कुछ दिन बीतने के बाद थाना नीमगांव क्षेत्र के तिगडवा निवासी कुलदीप कुमार से भी 11 अप्रैल को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पैसों से भरा बैग छीन लिया गया था और लुटेरे मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद प्रार्थी द्वारा थाना नीमगांव में घटना से संबंधित मुकदमा पंजीकृत कराया था। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं के बाद घटना का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर क्राइम ब्रांच की मदद से मुखबिर की सूचना पर शिवाला चौराहे से लुटेरों को लूट के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया लुटेरे चोरी का माल बेचने की फिराक में थे, तभी मुखबिर की सूचना पर तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रिंकू उर्फ धीरेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी उलरा थाना मानपुर जनपद सीतापुर, अमरेंद्र शुक्ला उर्फ अजय पुत्र रामचंद्र निवासी पिपरा थाना मितौली जनपद खीरी, रोहन उर्फ माधव पुत्र तुलसीराम ग्राम पाटव थाना जैतारण जनपद पाली राजस्थान आदि शामिल है। जिसमें रिंकू सिंह उर्फ धीरेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह पर सीतापुर व जनपद खीरी में कुल मिलाकर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। तीनों लुटेरे अलग-अलग जनपद के रहने वाले हैं। लुटेरों के पास से लैपटॉप, 315 बोर देसी तमंचा, मोबाइल व नगदी बरामद हुई है। सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
पुरस्कार देकर टीम को किया सम्मानित
लखीमपुर खीरी। लूट की घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसपी पूनम ने 5 हजार का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मोहम्मद नसीर, उप निरीक्षक अनिल कुमार (प्रभारी स्वाट टीम), उप निरीक्षक सर्वेश पाल (प्रभारी सर्विलांस सेल), देवेंद्र कुमार सिंह, पुष्पेंद्र कुमार सिंह, पुनीत कुमार, अजीत कुमार, संदीप सिंह आदि शामिल है।