चुनाव में बसों का टोटा, जान जोखिम में डाल कर रहे सवारी
फ़ारुख हुसैन
बिजुआ-खीरी। 6 मई को हुए धौरहरा लोकसभा के चुनाव के लिए प्रशासन ने यात्री बसों का अधिग्रहण कर लिया था। जिसके कारण सोमवार को लखीमपुर पलिया मार्ग पर बसों का आवागमन प्रभावित रहा। बसों की कमी के चलते अपने गंतव्यों पर पहुंचने के लिए यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पडा। धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए बसों के अधिग्रहण की कार्रवाई का असर बिजुआ भीरा मार्ग पर दिखाई दिया।
लोकसभा चुनाव में 6 मई को धौरहरा क्षेत्र में वोटिंग होनी थी। मतदान कर्मियों को बूथों पर पहुंचाने और लाने के लिए प्रशासन द्वारा बसो को उनमे तैनात कर दिया था। जिससे सोमवार को बसों के अधिग्रहण की कार्रवाई के चलते पलिया-भीरा- बिजुआ लखीमपुर मार्ग पर बसों का टोटा, यात्रियों को झेलना पडा। शादी ब्याह की सीजन के चलते लोगों की रिश्तेदारीओं में आवाजाही ज्यादा बनी हुई है। जिससे बस अड्डा चौराहों पर ज्यादा बसों की किल्लत के चलते यात्री अपने गंतव्य को समय से नहीं पहुंच पा रहे थे।बिजुआ बस स्टैंड पर सैकड़ों की तादाद में यात्री बसों का इंतजार करते दिखाई दिए। कई घंटे इंतजार के बाद भी बस नहीं मिलने पर कई मुसाफिरों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी तो वहीं जिन लोगों को जरूरी काम से जाना था, उन्होंने जीप, ट्रक मेटाडोर आदि निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा।