पंडित दीन दयाल उपाध्याय विकास प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

फ़ारुख हुसैन

पलिया कलां का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि पलिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी के द्वारा फीता काटकर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विजय नरायन महेंद्रा ने की तथा उद्घाटन कार्यक्रम का कुशल संचालन पलिया नगर व्यापार मण्डल महामंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता अमित महाजन ने किया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर भव्य उद्घाटन करने के पश्चात मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने प्रदर्शनी की जमकर सराहना करते हुए अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां एक तरफ भारत देश की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है वही दूसरी ओर देश के नागरिकों को सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रमों में भागीदारी करने का अवसर प्राप्त होता है।उन्होंने नागरिकों से कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत रखने के लिए अपनी ओर से कोई कोर-कसर नही छोड़ने का आश्वाशन भी दिया।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनय नरायन महेंद्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष विकास प्रर्दशनी का आयोजन रामलीला मैदान पर किया जाता है जिसमें नगर व आस पास के क्षेत्रों सहित दूर दराज से भी लाखों लोग नुमाइश देखने आते है।
पलिया नगर व्यापार मण्डल महामंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता अमित महाजन ने कहा कि पलिया शहर में लगने वाली विकास प्रर्दर्शनी नगर सहित दूर दूर के क्षेत्रों तक अपने सुन्दर व सुव्यवस्थित आयोजन हेतु जानी जाती है। प्रबंधक कृष्ण कुमार दिवाकर गोपी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस बार प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश से कई झूले व अनेको दुकानदारो ने प्रतिभाग किया है। झूलों में क्रमशः वाटर पार्क में बच्चों के लिए वोटिंग, ड्रेगन ट्रेन, जंपिंग झूला, चरखी झूला, मिक्की माउस बोन्सा सहित दर्जनों झूलें लगाए गए है। इसके अतिरिक्त दर्जनों खिलौनों की दुकाने सहित कॉस्मेटिक, कपड़ों, हथकरघा से निर्मित वस्तुओं, आइसक्रीम, सोफ्टी, चाट बतासे,घरेलू इस्तेमाल के सामान सहित अनेको प्रकार की दुकानें लगाई गई है तथा पूरे नुमाईश ग्राउंड को खूबसूरत व फैंसी लाइट से सजाया गया है।
कार्यक्रम समापन से पूर्व प्रदर्शनी प्रबंधक कृष्ण कुमार दिवाकर द्वारा मुख्य अतिथि संजय त्यागी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रामलीला कमेटी के मंत्री बद्रीविशाल गुप्ता, सभासद अमित गुप्ता उर्फ बड़े, सेल टैक्स अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी गगन मिश्रा एडवोकेट,युवा व्यापारी विपिन गुप्ता, आलोक गुप्ता,महबूब,मनोज गुप्ता, मो0फरीद, सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक एस पी सिंह, पँ0 गोविंद माधव, व्यापार मण्डल के मंत्री नवीन अग्रवाल,बलदेव वैदिक इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता रामचन्द्र शुक्ला,गोल्डेन पैलेस के प्रबंधक मिश्रा जी, मनोज गुप्ता, संदीप खन्ना सहित नगर व क्षेत्र के अनेको गणमान्य नागरिक व सैकड़ो दुकानदार आदि उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *