खेत में मिले जंगली बिल्ली के बच्चे, ग्रामीणों ने समझा बाघ के बच्चे
फ़ारुख हुसैन
पलियाकलां (खीरी ) मैलानी रेंज के ग्राम सिसनौर के किनारे रामससनेही के गन्ने के खेत मे जंगली बिल्ली( फिसिंग कैट) के तीन बच्चे गन्ना छीलने वाले मजदूरों को मिले हैं।इनको देखते ही मजदूरों ने इन्हें बाघ के बच्चे समझ कर शोर मचा दिया।थोड़ी ही देर मे ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
ग्रामीणों ने तत्काल ही इसकी सूचना वन विभाग वालों को दी। वनदरोगा राजेन्द्र प्रसाद वर्मा फौरन ही टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। जहाँ इनकी पहचान जंगली बिल्ली( फिसिंग कैट) के बच्चों के रुप मे हुई। राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि उक्त बिल्ली तालाबों, नाले,नहर व खेतों के किनारे रहती हैं।मछली व घोंघे ही इनका प्रिय भोजन है,तभी इनको फिस कैट के नाम से भी जाना जाता है।वन दरोगा ने बताया कि यह बच्चे यहीं पर रहेगें।