मतदान प्रक्रिया की रहेगी पूरी जानकारी तो आसान होगा काम
अंजनी राय
गुरुवार को दूसरे दिन दो पीठासीन समेत 20 कर्मी गैरहाजिर
बुधवार को अनुपस्थित 8 पीठासीन अधिकारियों में 6 हाजिर हुए
बलिया: लोकसभा चुनाव में लगाए गए कार्मिकों का टाउन डिग्री कॉलेज में चल रहा प्रशिक्षण दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। इसके लिए लगाए गए ट्रेनरों ने कर्मचारियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन मशीन के अलावा मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। दूसरे दिन भी दो पीठासीन अधिकारी समेत 20 कर्मचारी गैरहाजिर रहे। नोडल अधिकारी कार्मिक/सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने इन कर्मचारियों को एक बार फिर आगाह किया है कि अगले प्रशिक्षण दिनों में अनिवार्य रूप से आकर ट्रेनिंग कर लें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई के साथ एफआईआर भी होगी।
वहीं प्रशिक्षण के पहले दिन 8 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित थे जिसमें 6 कर्मचारी गुरुवार को हाजिर हुए और मतदान सामग्री का अपना थैला उठाया। प्रशिक्षण में कर्मचारियों को बताया गया कि चुनाव में निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मतदान प्रक्रिया की हर जानकारी को पहले से ही स्पष्ट कर लेंगे। किसी प्रकार की कोई शंका हो गई तो उसका समाधान ट्रेनिंग में ही पूछ कर कर लेंगे। मतदान प्रक्रिया से जुड़ी बुकलेट का भी अध्ययन कर जानकारी को साफ किया जा सकता है। ट्रेनरों ने इस बात को फिर दोहराया कि वीवीपैट मशीन के रखरखाव के प्रति विशेष ध्यान देना है।