पीएम मोदी द्वारा 1987-88 में डिजिटल कैमरा और ईमेल के प्रयोग पर बोले बालीवूड डायरेक्टर – वह विजिनरी और टाइम ट्रेवेलर है
आदिल अहमद
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक खबरिया चैनल को इंटरव्यूव क्या दिया गया हर एक बायान सोशल मीडिया पर हंसी का हिस्सा बन गया है। नया इस इंटरव्यूव का एक हिस्सा आज सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हुआ जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह डिजिटल कैमरा और ईमेल 1987-88 में प्रयोग कर चुके है। इस क्लिप के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा ही बरपाकर रख दिया है। पीएम मोदी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और बॉलीवुड से इसे लेकर जोरदार रिएक्शन भी आ रहे हैं।
In 87 he had the digital camera and he was e-mailing people in 87-88… is he a chronic liar? Or just delusional https://t.co/nAmG5GZBSG
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 13, 2019
पीएम मोदी के इस बयान जिसमे उन्होंने कहा कि 1987-88 में उन्होंने डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल किया था और ई-मेल के जरिये उसकी फोटो को भी भेजा था। इस पर ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कमेंट किया तो उन्हें ‘अलीगढ़’ फिल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता से बहुत ही दिलचस्प जवाब भी मिला। अनुराग कश्यप और हंसल मेहता के ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़े जा रहे हैं।
Visionary… And a time traveler… Tum Nahin samjhoge….
— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 13, 2019
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी बता रहे हैं कि किस तरह वे 1987-88 में डिजिटल कैमरे और ईमेल का इस्तेमाल किया करते थे। इस पर अनुराग कश्यप ने ट्वीट कियाः ‘1987 में उनके पास डिजिटल कैमरा था और वे 1987-88 में लोगों को ई-मेल कर रहे थे…. क्या वे झूठ बोल रहे हैं? या सिर्फ भ्रम है।’
अनुराग कश्यप के इस ट्वीट का हंसल मेहता ने ट्विटर पर ही जवाब दिया। हंसल मेहता ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में लिखा कि ‘विजनरी….और टाइम ट्रैवलर भी… तुम नहीं समझोगे।’ इस तरह पीएम नरेंद्र मोदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, और इस पर बहुत ही दिलचस्प कमेंट भी आ रहे हैं। इसी इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान बादलों वाली बात कही थी।