दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के सुरक्षा में चुक, रोड शो के दौरान युवक ने गाड़ी पर चढ़कर मारा थप्पड़
इमरान अख्तर
नई दिल्ली. जब एक मुख्यमंत्री की सुरक्षा खतरे में हो सकती है तो फिर आम नागरिको का दिल्ली में क्या हाल होता होगा इसका अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को रोड शो के दौरान एक युवक ने सुरक्षा चक्र भेदते हुवे गाडी पर चढ़कर थप्पड़ मार दिया। इस घटना से सुरक्षा में चुक समझा जा सकता है।
मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी क्षेत्र का है जहा अरविंद केजरीवाल आज चुनाव प्रचार के लिए गए थे। इस हमले में अरविंद केजरीवाल की आंख पर चोट आई है। घटना के बाद आप समर्थकों ने हमलावर ऑटो चालक युवक की जमकर पिटाई कर दिया। हमलावर की पहचान अमन विहार के 38 वर्षीय लाली के तौर पर हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केजरीवाल उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से आप प्रत्याशी राखी बिड़ला के लिए प्रचार कर रहे थे जिस दौरान उन पर हमला हुआ है। हमलावर ने पहले उन्हें माला पहनाई और बाद में थप्पड़ मारा। ध्यान हो कि चार दिन पहले चार अप्रैल को भी दक्षिण दिल्ली में प्रचार के दौरान एक युवक ने केजरीवाल को माला पहनाने के बहाने घूंसा मार दिया था। इस हमले के बाद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं बस यह सोच रहा हूं कि मुझ पर बार-बार हमले क्यों हो रहे हैं? साजिश करने वाले कौन हैं? वे क्या चाहते हैं? उन्हें क्या मिला?’
उन्होंने सवाल करते हुए कहा है कि क्या हिंसा देश की समस्याओं का हल है? उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि उनसे कहो मुझे जगह और समय बताएं। मैं वहां आ जाऊंगा। वे मुझे जितना चाहें, उतना पीट लें। लेकिन क्या इससे समस्याएं खत्म हो जाएंगी।