वर्चस्व की लड़ाई को लेकर भिड़े दो गुट,चली गोलियां, मची अफरा-तफरी
फारुख हुसैन
मोहम्मदी खीरी-प्रातः काल 9 बजे वर्चस्व की लड़ाई को लेकर 2 गुट आमने-सामने आधे घंटे तक चली गोलियां मची अफरा-तफरी दुकानदार शटर बंद कर भागे नगर में फैली सनसनी,सूचना पर पहुची पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदी नगर में पुत्तनी चौराहे पर प्रातकाल 9 बजे अजय दीक्षित और राजेश कटियार के दो गुटों में पहले गाली गलौज हुआ और उसके बाद दोनों में नाजायज असलहो से लगातार फायरिंग की गई।जिससे नगर का माहौल में सनसनी फैल गई और दुकानदार दुकान बन्द कर भागने लगे,लेकिन इस फायरिंग में किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।
वही राजेश कुमार की पत्नी अनीता देवी ने कोतवाली के दी तहरीर में कहा है।छोटे भैया व उनके पुत्रगण घर पर असलहा लेकर आए और कहां कि तुम लोग लगातार सट्टे का विरोध करते हो मैं तुम लोगों को नहीं छोडूंगा मारपीट की तथा फायरिंग करने लगे इससे पूर्व 17 मई को अनुज कुमार कटियार ने जिला अधिकारी से लेकर प्रदेश के अधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक द्वारा सट्टा की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी की शिकायत रजिस्टरड डाक के माध्यम से की थी।वही अजय दीक्षित की तरफ से भी कोतवाली में तहरीर दी गई है। परंतु किसी की तहरीर पर समाचार लिखे रिपोर्ट दर्ज नही हो पाई थी ,कार्यवाही नही की गयी., इससे पूर्व भी कई बार इन दोनों गुटो में मारपीट और फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी है परंतु दोनों पक्ष सत्ता पक्ष से नजदीकियों का फायदा उठाकर कार्रवाई से बचते रहे हैं।
नगर में दिनदहाड़े हुए इस गोलीकांड पर पुलिस क्या रुख अख्तियार करती है या अन्य घटनाओं से कोई सबक न लेकर कोई बड़ी घटना घटने का इंतजार कर रही है समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में किसी की तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है वहीं अगर पुलिस द्वारा लाए गए दोनों पक्ष की ओर से 1-1 व्यक्ति को छोड़ दिया गया है देखना है की कार्रवाई होती है या नहीं।