बालीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी का विवादस्पद ट्वीट, लिखी शहीद हेमंड करकरे को ये बुरी बात, जमकर यूज़र्स ने लगाई फटकार
आफताब फारुकी
डेस्क. फिल्मो मे आशातीत कामयाबी हासिल नही हुई तो पायल रोहतगी ने राजनीत के तरफ मुह कर राजनीत में अपना नाम कमाने की लगता है सोच रखा है। इसी क्रम में वह शायद लगातार भाजपा के समर्थन में कई विवादस्पद ब्यान तक दे डाली है। इसके पहले भी उनके बयानों पर निष्पक्ष यूज़र्स ने कड़े जवाब दिये है मगर फिर भी उनका विवादित बयान रुकने का नाम नही ले रहा है।
नमस्ते, में #SadhviPragya जी की समर्थक हु।उन्हें झूठे #HinduTerror campaign में जेल भेजा कांग्रिस ने जिसने #SikhGenocide भी करवाया।एक नालायक़ हिन्दु officer #HemantKarkare ने उन्हें इतना torture किया कि वो अब support के बिना चल नहीं सकती।राजनीति के चक्कर इतना अंधापण अच्छा नहीं? https://t.co/06zfmgpfCM
— PAYAL ROHATGI & Team -BHAKTS of BHAGWAN RAM (@Payal_Rohatgi) May 10, 2019
इसी कड़ी में पायल रोहतगी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपनी पसंदीदा पार्टी का समर्थन कर रही हैं। उनके निशाने पर अक्सर कांग्रेस पार्टी रहती है। इसी कड़ी में पायल ने प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में एक ट्वीट किया है जिस पर बवाल बढ़ गया है। एक यूजर के सवाल के जवाब में पायल रोहतगी ने ट्विटर पर लिखा कि मैं साध्वी प्रज्ञा जी की समर्थक हूं। उन्हें झूठे हिंदू आतंकी कैंपेन में कांग्रेस ने जेल भेजा था। जिसने सिख नरसंहार भी करवाया था। इसी ट्वीट में पायल रोहतगी ने लिखा कि एक हिंदू अधिकारी हेमंत करकरे ने उन्हें इतना टॉर्चर किया कि अब वो बिना सपोर्ट के चल भी सकती हैं। पायल के हिसाब से राजनीति के चक्कर में इतना अंधापन भी ठीक नहीं है।