वाराणसी – नेवादा के नागरिको ने किया प्रदर्शन, कहा सीवर और पुलिया बनाने का चुनाव पूर्व नही हुआ काम तो दबायेगे हम नोटा का निशान

ए जावेद

वाराणसी. बनारस के नेवादा क्षेत्र मे आज सीवर व पुलिया बनवाने के लिए स्थानीय जनता सड़क पर उतर आयी और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान राजनैतिक दलों के खिलाफ जमकर नारे लगाये और कहा कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले सीवर व पुलिया नहीं बनवायी गयी तो पूरा मोहल्ला व आस पास के क्षेत्र के निवासी राजनैतिक दलों का बहिष्कार करेंगे और ईवीएम मे सबसे आखिरी बटन नोटा दबाकर अपना विरोध दर्ज करायेंगे।

आज प्रदर्शन के दौरान मौजूद स्थानीय निवासी सोमा सिंह ने बताया कि नेवादा के शीतला माता मंदिर के पीछे आस पास के क्षेत्र का गंदा पानी खुले मे बह कर इकठ्ठा हो रहा है जिससे अगल बगल के मकानों की नींव मे पानी जा रहा है जिससे सैंकड़ो की संख्या मे मकानो के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है।इसके अलावा पूरे रास्ते में और मंदिर के पीछे के क्षेत्र मे मलजल लगातार इकठ्ठा होता है जिससे आस पास के क्षेत्र मे भय़कर गंदगी व बदबू व्याप्त है।गंदा पानी जमा होने के कारण यहां के लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं और यहां महामारी का खतरा बना हुआ है।मच्छरों के आतंक के कारण लोगों का जीना मुहाल हुआ है।गर्मी के दिनों मे सड़ते हुए मलजल की दुर्गंध से लोगों को घरों मे भी नाक बंद कर रहना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी मुन्नी देवी के अनुसार हर बरसात मे ये मलजल उनके घरों मे घुस जाता है।स्थानीय पार्षद व विधायक से इस विषय मे जनता ने कई बार शिकायत की लेकिन हर बार ये कहा जाता है कि वहां सीवर का पाईप जल्द ही डाल दिया जायेगा और पुलिया का निर्माण होगा परंतु आज कई वर्ष बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ।इसलिए मजबूर होकर इस बार मोहल्ले व आसपास के क्षेत्र की जनता इन राजनैतिक दलों का बहिष्कार करेगी व लोकसभा चुनाव मे जमकर नोटा बटन दबायेगी।

मौके पर मौजूद क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई०राहुल सिंह ने कहा कि समस्याओं से त्रस्त जनता के पास चुनाव मे नोटा ही एकमात्र विकल्प शेष बचता है।जनता भी पार्टियों व उनके नेताओं के झूठ व भ्रष्टाचार से परेशान होकर उनका बहिष्कार कर रही है।श्री सिंह के अनुसार जनता के नोटा विकल्प चुनने से राजनैतिक दलों पर ईमानदार व मेहनती प्रत्याशी उतारने का दबाव बढ़ रहा है जो कि भारतीय लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है।आज के प्रदर्शन के दौरान मुन्नी,फूलपत्ती,निर्मला,केवला,शीला,सोमा,कैलाश,शारदा समेत भारी संख्या मे स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *