प्रधानमंत्री मोदी ने किया दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर विवादित टिप्पणी तो बोले राहुल, मोदी जी लड़ाई खत्म अब आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं सप्रेम और झप्पी के साथ- राहुल
अनिला आज़मी
लखनऊ. अपने मुल्क में सियासत का मायने ही बदलता जा रहा है। यहाँ कब कौन किसको क्या बोल दे किसी को कोई भरोसा नही बचा है। सियासत में किसी तरफ की अब लगता है रवादारी नही बची है। भारतीय संस्कृति तक को सियासत के लिए ताख पर रख देना कोई बड़ी बात नही रह गई है। लोकसभा चुनाव के इस सियासी समर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ने पलटवार किया है। राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन बताए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर राहुल गांधी ने कहा है कि अब पीएम मोदी की लड़ाई खत्म हो चुकी है। पीएम मोदी का कर्म उनका इंतजार कर रहा है। मेरे पिता को बीच लाकर भी आप नहीं बच पाएंगे।
बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर राफेल मुद्दे को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए इस बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी जो आतंकी घटना में शहीद हुवे है पर तंज कसा था और कहा था कि ‘मिस्टर क्लीन’ का जीवनकाल ‘भ्रष्टाचारी नम्बर वन’ के रूप में समाप्त हुआ था।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया और लिखा- ‘मोदीजी, लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। खुद के बारे में अपनी आंतरिक सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा। सप्रेम और झप्पी के साथ- राहुल।’ वहीं, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला और कहा कि ‘शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हां मोदीजी ‘यह देश धोखेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता।’