राजीव गांधी के आईएनएस विराट पर पिकनिक मानाने के प्रधानमन्त्री के बयान पर बोले पूर्व ऐडमिरल एल रामदास – यह झूठ है

शायरा शेख

मुंबई: कांग्रेस पर हमलावर होते होते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर रोज़ रोज़ नये कथित खुलासे करने लगे है। इस दौरान दिल्ली के रामलीला मैदान में बुधवार को एक जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी  पर एक और आरोप लगाया था कि राजीव गांधी आईएनएस विराट का प्रधानमंत्री रहते हुवे राजीव गांधी ने व्यक्तिगत उपयोग किया था और एक द्वीप पर परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए इससे गए थे। पीएम मोदी ने दावा किया था कि इसमें इटली से आए उनके रिश्तेदार भी शामिल हुए थे और आईएनएस विराट का इस्तेमाल टैक्सी की तरह किया गया था।

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के इस बयान पर पूर्व ऐडमिरल एल रामदास ने जवाब देते हुवे कहा है कि यह बात मात्र एक जुमला है। पूर्व नौसेना प्रमुख एल रामदास ने पीएम मोदी के इस बयान को जुमला बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आईएनएस विराट पर सरकारी काम से गए थे। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी आईएनएस विराट पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कार वितरण में गए थे। उन्होंने कहा कि आरोप एकदम झूठा है। प्रधनमंत्री का वह सरकारी दौरा था। हम इस तरह के आरोप से व्यथित हैं। सेना किसी के निजी इस्तेमाल के लिए नहीं है।

पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि वह ‘आदतन झूठे’ हैं जिनमें बेरोजगारी और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ने का साहस नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल (अवकाश प्राप्त) विनोद पसरीचा ने स्पष्ट कर दिया है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी आधिकारिक यात्रा के सिलसिले में आईएनएस विराट पर सवार थे, वह कोई छुट्टियां नहीं थीं।

उधर, वाइस एडमिरल (अवकाश प्राप्त) विनोद पसरीचा ने खबरिया चैनलों पर कहा कि यह झूठ है और प्रधानमंत्री राजीव गांधी सरकारी यात्रा पर थे, छुट्टी पर नहीं। इसके बाद कांग्रेस प्रधानमंत्री पर हमलावर हुई है और उनको मुद्दों पर चुनाव लड़ने की एक बार फिर चुनौती दिया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *