वातावरण को बचाने के लिए लगाएंगे 1000 से अधिक पौधे
गौरव जैन
रामपुर. दिनांक 16-05-2019 को सौम्य सिंघल के आवास पर एक बैठक की गई जिसमें इस समय चल रही चिलचिलाती धूप और आंधी तूफान के बारे में चर्चा की गई कि जिस प्रकार से पेड़ो का कटान हो रहा है उसकी बजह से दिन पर दिन बातावरण बहुत ज्यादा खराब हो रहा है प्रदूषण भी बढ़ रहा है । सौम्य सिंघल ने कहा कि पेड़ पौधे लगाना केवल सरकार या प्रशासन का ही नही बल्कि हम आम जनता का भी नैतिक काम है । रितेश अग्रवाल ने कहा कि हम और हमारी टीम मिलकर 1000 से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे लगाएंगे जिससे आने वाले समय मे वातावरण को दूषित होने से रोक पाये।
समर्पण एक प्रयास के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारी संस्था द्वारा हर सोमवार को भोजन का शिविर लगाया जाता है अब हम उस शिविर में लोगो को पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूक करेंगे। इस मौके पर विरेश सिंघल , चंदन रस्तोगी , विवेक अग्रवाल , पंकज गोयल , एड जितेन्द्र प्रधान , गौरव जैन , शोभित भटनागर , शेलेन्द्र गोयल , नवीन अग्रवाल , सरिता सिंघल , सोनी अग्रवाल , पूजा जैन , रूबी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।