माँ-बाप की दुआओं और गुरुजनों के आशीर्वाद से मिली सफलता – सैयद ज़ैद सुहरवर्दी
ए जावेद,
वाराणसी. सीबीएसई परीक्षाओ के परिणाम आज आ गये है। परिणामो के बाद बच्चो के ख़ुशी का ठिकाना नही है। सभी एक दुसरे को बधाई दे रहे है। वाराणसी के सेंट मैरीज कान्वेंट स्कूल के छात्र और ओमकार्लेश्वर निवासी सय्यद वजीह-उल-हक़ के पुत्र सय्यद ज़ैद सुहरवर्दी ने बोर्ड की परीक्षाओ में 91 प्रतिशत अंक पाए है। परीक्षा परिणाम आने के बाद क्षेत्रवासियों, और रिश्तेदारों का उनके घर पर बधाई देने के लिए ताँता लगा हुआ है।
ज़ैद के पिता सय्यद वजीह-उल-हक़ एक समाजसेवक है और बनारसी साडी के कारोबार से जुड़े रहे है। वही माँ फरहाना हक गृहणी है। छोटा भाई शाद सुहरवर्दी भी छात्र है। इस दौरान हमसे बात करते हुवे ज़ैद ने बताया कि इस सफलता का पूरा श्रेय माँ पिता जी की दुआओं के साथ गुरुजनों की मेहनत और उनका आशीर्वाद है। ज़ैद ने भविष्य की योजनाओ के सम्बन्ध में बताया कि आईपीएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करने की तमन्ना है और मेरे माँ पिता जी की दुआओं और गुरुजनों का आशीर्वाद रहेगा तो इंशा अल्लाह मैं अपने मकसद में ज़रूर कामयाब हो जाऊँगा।