जाने आखिर क्यों 9 जून को बंद रहेगा रतनपुरा बाज़ार
बापूनन्दन मिश्र
रतनपुरा (मऊ) :उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की रतनपुरा इकाई की बैठक रतनपुरा स्थित दुर्गा मंदिर के परिसर में हुई ! जिसकी अध्यक्षता राम नारायण साहू तथा संचालन मनीष खरवार ने किया ! बैठक में बीते 24 /23 अप्रैल की रात्रि में श्री राम जानकी मंदिर डीह तिलक ठाकुर से ठाकुर जी एवं अन्य 11 अदद आराध्य देव की मूर्तियां नराधम चोरों द्वारा चुरा लिए जाने पर व्यापारियों ने विरोध जताया ,और अभी तक इस प्रकरण में मूर्तियों की बरामदगी तथा चोरों की गिरफ्तारी न किए जाने पर दुख प्रकट किया गया ! बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बुढ़वा बाबा की कुटी से ठाकुर जी एवं अन्य 11 मूर्तियों के चोरी होने के विरोध में रतनपुरा बाजार 9 जून 2019 दिन रविवार को बंद रहेगा ! उस दिन सभी व्यापारी बुढ़वा बाबा की कुटी पर मीटिंग करेंगे ,और चोरी गई मूर्तियों की बरामदगी तथा चोरों की गिरफ्तारी की मांग संबंधी ज्ञापन प्रशासन को सौंपेंगे ! उक्त आशय की जानकारी रतनपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम नारायण साहू ने दी है ! इस बैठक में अध्यक्ष रामनरायन साहू, भगवानदास गुप्त ,अरविन्द गुप्ता, पाचू गोपाल जयसवाल, लल्लन चौहान , पुनीत वर्मा, पंकज कुमार गुप्त ,अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे ।