एटीएम तोडऩे की कोशिश करने वाले की सीसीटीवी से हुई पहचान, अब तलाश
तारिक़ खान
प्रयागराज, । लाउदर रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक का एटीएम तोडऩे की कोशिश करने वाला शख्स ट्रेस हो गया है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाश की पहचान की गई है। अब पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
एटीएम का चेस्ट तोडऩे की कोशिश करता रहा, लेकिन नाकामी मिली
दो दिन पहले एक शातिर युवक एटीएम में घुसा था। उसके हाथ में सरिया, पेचकस व दूसरे औजार थे। वह काफी देर तक एटीएम का चेस्ट तोडऩे की कोशिश करता रहा, लेकिन नाकामी मिली। इस दौरान उसने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए थे, पर एक कैमरे के जरिए उसकी पूरी करतूत कैद हो गई। फुटेज के जरिए ही उसकी पहचान हुई तो पता चला कि वह जार्जटाउन थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। रात में पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की, लेकिन नहीं मिला। अब उसके साथियों के जरिए पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
यूनियन बैंक का एटीएम काटकर शातिर चोरों ने साढ़े 11 लाख उड़ाए थे
इस घटना से पहले कर्नलगंज के सलोरी स्थित यूनियन बैंक का एटीएम काटकर शातिर चोरों ने साढ़े 11 लाख रुपये उड़ा दिए थे। फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच आरोपितों की तलाश में जुटी, पर अब तक किसी को पकड़ नहीं सकी है।