पांचवें विश्व योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन सम्पन्न

उमेश गुप्ता हरि लाल

बिल्थरारोड (बलिया)। पाचवें विश्व योग दिवस के मौके पर शुक्रवार की प्रातः योग शिविर का आयोजन स्थानीय रामलीला मैदान सहित प्रत्येक शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी संस्थानों, पुलिस विभाग, ग्राम पंचायतों पर विभागीय स्तर से मनाया गया। आयुष मंत्रालय के निर्देशानूसार योग पैकेज प्रातः 07 बजे से प्रातः 8 बजे तक पूरे विश्ववासियों के साथ यहां लोगों ने योगाभ्यास किया। जिसमें महिलाये व बच्चे भी शामिल रहे।
योग समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक धनन्जय कन्नौजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सार्थक प्रयास से 190 देशो ने योग से शारीरिक लाभ अर्जन के लिए स्वीकार कर कायम आयोजित किये। अपने बक्तब्य में निरोग रहने के लिए योग विधि की सराहना कर उसका लाभ आम जनमानस से उठाने की अपील की, और योग के सम्बन्ध में उसके उद्श्यों पर प्रकाश डाला।
योग कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अतिथि क्षेत्रीय विधायक धनन्जय कन्नौजिया व विशिष्ट अतिथि एसडीएम मोती लाल यादव आदि ने दीप प्रज्वलित करके किया।


योगाभ्यास की भूमिका पतंजलि योग समिति बिल्थरारोड के प्रशिक्षक अनन्त सागर गुप्ता व कु0 गायत्री शर्मा ने निभाया। योगी रामजी तिवारी ने योग समारोह में मार्ग दर्शक के रुप में सुगर, गठिया, गैस, कब्ज, मोटापा आदि रोगों से सम्बन्धित योगाभ्यास मरकट आसन, मन्डूक आसन, भुजंग आसन, धनुराशन, पादवृत्त आसन, कपाल भाति, अनुलोम विलोम व सूर्य नमस्कार आदि योग क्रियाये कराया। महिला समिति के बच्चों ने जोखिम भरे योग क्रिया का प्रदर्शन भी किया।
इसका आयोजन पतंजलि योग समिति बिल्थरारोड की ओर से किया गया था। जिसमें प्रमुख सहयोगी के रुप में तहसील प्रभारी विकाऊ शर्मा, मंत्री एसएन सिंह एडवोकेट, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र बरनवाल, युवा भारत संगठन के तहसील प्रभारी संतोष शर्मा, संतोष कुमार वर्मा, सत्यम कुमार गुप्ता, विशाल वर्मा आदि शामिल रहे।
इस समारोह में मुख्य रुप से एसडीएम मोती लाल यादव, नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ब्रजेश कुमार गुप्ता, डा0 लालचन्द शर्मा, डा0 एखलाक अहमद, पुलिस आरक्षी दिनेश कुमार यादव, देवेन्द्र कुमार गुप्ता एडवोकेट, सभासद राम मनोहर गांधी, अमित जायसवाल, हरिप्रकाश बर्नवाल, विनय प्रकाश डेविड, दूधनाथ शर्मा, शिक्षक असगर अली, शब्बीर अहमद, टुनटुन जायसवाल, राधे प्रसाद, राघवेन्द्र श्रीवास्तव आदि ने योग कार्यक्रम में भाग लिया।
एक अन्य खबर के अनुसार स्थानीय ब्लाक परिसर में खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार सिंह की देख रेख में कई दर्जन लोगों ने ब्लाक के डवाकरा हाल में आयोजित योग शिविर का लाभ उठाया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव, तकनिकी सहायक, कार्यालयकर्मी, सफाईकर्मी आदि मौजूद रहे।


क्षेत्र के आर0पी0 योगा टीचर ट्रेनिंग सेन्टर डफलुपरा, लोहटा पचदौरा में भी शुक्रवार की शाम 3 बजे से विश्व योग दिवस मनाया गया। योग प्रशिक्षक योगी रामजी तिवारी ने योग कराया। इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती साधना वर्मा, प्रबन्धक झारखण्डे वर्मा, संजय वर्मा, डा0 शेषनाथ वर्मा, पूर्व प्रधान राजकिशोर यादव, पूर्व प्रधान हरिश्चन्द्र, बालचन्द मौर्य आदि ने भाग लिया।
न्यू सेन्ट्रल पब्लिक एकेडमी बिल्थरारोड के प्रबन्धक सतीश दूबे के निर्देशन में विश्व योग दिवस के मौके पर स्कूल के बच्चों के साथ योग कार्यक्रम भब्य तरीके से कराया।

सभी को खटक रहा था चेयरमैन का अभाव
स्थानीय नगर पंचायत के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त मां बैष्णो देवी धाम की धर्म यात्रा पर होने के नाते विश्व योग दिवस पर मौजूद तो नही थे लेकिन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को आदेशित कर पानी, सचल शौचालय, साफ-सफाई की ब्यवस्था कराने के साथ चूना आदि का छिड़काव करा दिया गया था। इतना ही नही कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगायी गयी थी। उनका अभाव सभी को खटक रहा था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इमरजेंसी ड्यूटी में स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद मिले।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *