मुम्बई के आरोपी को सुरियावां के सिंघम की मदद से मुंबई पुलिस मे पकड़ा
प्रदीप दुबे विक्की
सुरियांवा,भदोही। मुंबई में शादी का झांसा देकर धारा 376 के आरोपी एक युवक को सुरियावां प्रभारी निरीक्षक सुनील दन्त दूबे ( सिंघम ) की सक्रियता से मुंबई पुलिस ने चककलूटी(कांवल)गांव से गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम चककलूटी निवासी रोकश कुमार यादव मुंबई में रहकर जीविकोपार्जन करता था। उसकी पत्नी और 5 बच्चे घर पर ही रहते हैं । आरोप हैं, कि मुंबई में रहने के दौरान एक युवती से उसका प्यार हो गया और जीने मरने की कसमें खाकर शादी का झांसा देकर कई दिनों तक उसका शारीरिक संबंध स्थापित कर दैहिक शोषण करता रहा। जव युवती ने शादी करने के लिए दबाव डाला तो आरोपी राकेश कुमार यादव मुंबई से भाग कर गांव चला आया । युवती ने मुंबई में काफी खोजबीन कर पता लगा लिया, कि राकेश अपने मुल्क भाग गया हैं । थक हार कर युवती न्यू मुंबई के थाने में 13 अप्रेल 2019 को 376 का मुकदमा दर्ज कराया । जिसकी तलाश में मुंबई सब इंस्पेक्टर शिवराज बाल्मिक शोनवणे कांस्टेबल एक शिंगे एवं कांस्टेबल अजय जाधव की टीम भदोही जिले थाना सुरियावां आ धमकी। सुरियावां प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दूबे के नेतृत्व में गांव में छापा मारकर दुष्कर्म के आरोपी राकेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को
मुंबई पुलिस अपने साथ लेकर रवाना हो गयी है।