कोतवाल गौरीफंटा ने वाहन चालकों को बताए यातायात के नियम
फ़ारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी
गौरीफंटा
भारत नेपाल सीमा के गौरीफंटा कोतवाली अंतर्गत बनगवां बाजार, डिगनियां तिराहा, सूंडा, चंदन चौकी रोड आदि स्थानों पर कोतवाल गौरीफंटा रमेश चंद द्वारा पूरे दलबल के साथ वाहन चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग वह हेलमेट की उपयोगिता के बारे में यात्रियों को बताया एवं समझाया गया । कोतवाल रमेश चंद का कहना था कि हेलमेट केवल पुलिस से बचाव के लिए नहीं बल्कि वाहन चालक की सुरक्षा के लिए है । हमारा उद्देश्य आप को रास्ते में रोककर परेशान करना या समय की बर्बादी करना नहीं बल्कि यातायात के नियमों का पालन कराना है ।
साथ ही अंतरराष्ट्रीय ड्रग दिवस के उपलक्ष्य में कोतवाल रमेश चंद का कहना था कि गौरीफंटा कोतवाली नेपाल के समानांतर होने के कारण यहां नशे की तस्करी की पूरी पूरी गुंजाइश हमेशा बनी रहती है यदि कोई ग्रामीण , व्यापारी एवं अन्य व्यक्तियों को नशे से जुड़ी जानकारी या उसकी खरीद बिक्री के बारे में कोई सुराग होता है तो वह निकटतम पुलिस कर्मियों को जरूर इससे अवगत कराएं और वह खुद में एक नशे के खिलाफ जंग छेड़ सकते हैं नशे का सेवन व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्टीय दिवस पर हम सब शपथ लें कि नशे का सेवन ना करे और ना ही करने देगें। नशा मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने में पुलिस का सहयोग करेगें !