क्षेत्रीय विधायक ने किया लोनी के माउंटेन पुत्र सागर कसाना का सम्मान, विश्व में लोनी का नाम रौशन किया
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। मंगलवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्र के सकलपुरा गांव के निवासी और प्रख्यात पर्वतारोही सागर कसाना को विश्व की सबसे ऊंची पर्वत छोटी माउंट एवरेस्ट फतह कर लौटने पर सम्मानित किया। गनौली स्थित निजी निवास पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में लोनी की जनता की तरफ से पर्वतारोही सागर कसाना को शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए बधाई दी। विधायक ने कहा कि विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भारतीय तिरंगा लहराकर पूरे विश्व में देश, प्रदेश और लोनी क्षेत्र का नाम रौशन किया है
और हम सबको गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। साथ ही मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूँ कि सागर कसाना विश्व की सभी चोटियों पर देश का तिरंगा लहराकर क्षेत्र का नाम रौशन करें। मैं लोनी के युवाओं से आह्वान करता हूँ कि आज वो सागर कसाना जैसे अनगिनत क्षेत्र के रियल हीरो को अपना आदर्श बनाएं और उनके कामयाबी के पद चिन्हों पर चलेते हुए क्षेत्र का नाम पूरे विश्व में रौशन करें। इस दौरान विधायक ने कहा कि वो हमेशा युवाओं को हरसंभव मदद दिलाने के लिए प्रयासरत रहेंगे जिससे क्षेत्र का नाम विश्वपटल पर गुंजायमान हो।