बहुत डर था इस बात का कि पता नहीं प्रशासन इस ईद को किस रंग में रंग दे, बहुत जुल्म किये हैं रामपुर वालों पर – आज़म खान
हर्मेश भाटिया
रामपुर/ रामपुर सांसद आज़म खान ने ईदगाह में नमाज़ अदा करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सपा बसपा गठबंधन टूटने पर दोनों पार्टियों के अलग-अलग चुनाव लड़ने के सवाल पर आजम खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह राजनीतिक पार्टियां तय करेंगी आपसे मशवरा नहीं करेंगे वही उपचुनाव में अलग अलग चुनाव लड़ने पर आजम खान ने कहा कोई बात नहीं देखा जाएगा अभी जरूरी नहीं है कि जो आप सुन रहे हैं वही सच हो।
आजम खान ने एक बार फिर जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा बहुत डर था इस बात का कि पता नहीं प्रशासन इस ईद को किस रंग में रंग दे बहुत जुल्म किए हैं रामपुर वालों पर यह दो-तीन महीने बहुत भारी गुजरे हैं और हम समझते हैं जो भारी यहां गुजरे हैं पूरे मुल्क में ऐसे ही गुजरे होंगे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज के इफ्तार पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी के एक मंत्री के शब्द सुने हैं इफ्तार के बारे में कितनी नापाक सोच है कितनी गंदी सोच है कितनी गिरी हुई सोच है मुल्क के लिए कितनी खतरनाक सोच है कमजोर लोगों के लिए कितने तबाहकून मंसूबे हैं लेकिन बरहाल सब चीजों का मुकाबला होगा।