सीबीआई ने खंगाले पांच परीक्षाओं के दस्तावेज, लगातार दूसरे दिन यूपीपीएससी पहुंची जांच टीम
तारिक खान
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं की जांच कर रही सीबीआई टीम लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी आयोग पहुंची। सीबीआई टीम ने वहां पांच प्रमुख परीक्षाओं के दस्तावेज खंगाले और इनमें से कुछ अभिलेख टीम अपने साथ ले गई। इन परीक्षाओं में अपर निजी सचिव (एपीपीएस) परीक्षा-2010 भी शामिल है।
सूत्रों का कहना है कि सीबीआई के एक वरिष्ठ अफसर दिल्ली से प्रयागराज आए हुए हैं और उनके आने के बाद सीबीआई ने अपनी जांच अचानक तेज कर दी है। मंगलवार को भी दो सदस्यीय टीम आयोग पहुंची और वहां पांच परीक्षाओं से जड़े अभिलेख खंगाले। इनमें पीसीएस-2015 परीक्षा भी शामिल है, जिसमें धांधली को लेकर सीबीआई पहले ही मुकदमा दर्ज कर चुकी है। इसके अलावा एपीएस परीखा-2010 है, जिनकी जांच के लिए प्रदेश सरकार ने सीबीआई को विशेष केस में अलग से मंजूरी दी।…